रीवा

Rewa news, कलेक्टर ने सीईओ की लापरवाही सामने आने पर थमाया कारण बताओ नोटिस।

Rewa news, कलेक्टर ने सीईओ की लापरवाही सामने आने पर रीवा को थमाया कारण बताओ नोटिस।

लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को आइना दिखाने में आगे रहने वाली रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा जनपद पंचायत के सीईओ हलधर प्रसाद मिश्रा को कारण बताओ नोटिस दिया है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 में मजदूरों के पंजीयन के 63 आवेदन पत्र, विवाह पंजीयन के 6 आवेदन पत्र, राष्ट्रीय परिवार सहायता का एक आवेदन पत्र सहित कुल 71 आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण न करने पर नोटिस दिया गया है। श्री मिश्रा द्वारा अनुग्रह सहायता के प्रकरण को भी समय सीमा में निराकृत नहीं किया गया।

जिससे मृतक के आश्रितों को समय पर अनुग्रह सहायता राशि उपलब्ध नहीं हो सकी। कलेक्टर ने इसे गंभीर अनियमितता तथा लापरवाही मानते हुए नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर लोक सेवा गारंटी के अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button