मध्य प्रदेश

MP news, प्रापर्टी डीलर भाजपा नेता द्वारा की गई धोखाधड़ी का मामला पहुंचा मैहर कलेक्टर और एसपी कार्यालय।

MP news, प्रापर्टी डीलर भाजपा नेता द्वारा की गई धोखाधड़ी का मामला पहुंचा मैहर कलेक्टर और एसपी कार्यालय।

मैहर जिला बनने के साथ ही भूमाफियाओं द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए प्रॉपर्टी के काम में मुनाफाखोरी करने के तरह-तरह से हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं इसी प्रकार एक मामला बीते कुछ माह से सुर्खियों में है जहां फरियादी मैहर निवासी विवेक लढिया द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है, फरियादी विवेक लढिया द्वारा शिकायत की गई है कि उन्होंने पूर्व में 37 लख रुपए से अधिक की राशि देकर एक जमीन खरीदी थी जमीन विक्रेता भाजपा नेता संतोष सोनी और उनके पार्टनर साथी जो जमीन कारोबारी हैं उनके द्वारा रुपए लेकर अब रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है।

फरियादी ने कहा कि जिस जमीन को उन्होंने बेचा था और रुपए लिए थे उस जमीन की फोटो भी खींची गई थी लेकिन अब रजिस्ट्री कराने में आनाकानी कर रहे हैं कहते हैं कि जिस जमीन को खरीदे हो उसमें अभी और 9 लाख रुपए चाहिए जमीन कारोबारियों द्वारा क्रेता विवेक लढिया के साथ की गई धोखाधड़ी इन दिनों सुर्खियों में है बीते माह से पीडि़त फरियादी तहसील और स्थानीय राजस्व कार्यालय में आवेदन देकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा था लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है,।

ऐसे मामलों में अक्सर देखा जाता है कि भू माफियाओं की मिली भगत से राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारी मालामाल होते हैं और इन्हीं अधिकारियों के संरक्षण में ही भू माफिया फलते फूलते हैं हालांकि इस मामले में अब पीडि़त फरियादी ने कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है जहां एडिशनल एसपी मुकेश वैस ने पीड़ित फरियादी को मामले मे जांच के बाद गलत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि इस मामले में समाचार कवरेज करने वाले और पीड़ित विवेक लड़िया की आवाज बनकर खबर प्रकाशित करने वाले स्थानीय पत्रकार कमल सिंह परिहार को भी संबंधित जमीन कारोबारियों द्वारा खबर चलाने को लेकर धमकाया जा चुका है कि किसी मामले में फंसवा देंगे नहीं तो खबर ना चलाओ, फरियादी विवेक लढिया के साथ हुई धोखाधड़ी का ममला वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पीडि़त फरियादी को न्यायजरूर मिलेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button