Rewa news, जनता से अधिकारियों ने कहा यह मेरे क्षेत्र में नहीं आता विधायक ने कहा मेरे क्षेत्र में आता है मैं आता हूं तब अधिकारियों ने लगा दी दौड़।

0

Rewa news, जनता से अधिकारियों ने कहा यह मेरे क्षेत्र में नहीं आता विधायक ने कहा मेरे क्षेत्र में आता है मैं आता हूं तब अधिकारियों ने लगा दी दौड़।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सबसे एक्टिव विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति अपने कार्यशैली को लेकर इन दिनों मनगवां विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच और सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं बीते दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान इंजी नरेन्द्र प्रजापति जनता की समस्याएं देखने सुनने ग्राम पंचायत तिवनी के अठभैयन टोला पहुंचे थे जहाँ पर विगत दिनों आंधी पानी आने के कारण विद्युत तार ढीला होने के चलते तिवनी निवासी छोटेलाल यादव की तीन भैंस करेंट की चपेट में आने से मृत हो गई थीं और छोटेलाल यादव का परिवार असहाय परिस्थितियों का सामना कर रहा था।

विधायक ने कहा दौड़े चले आए अधिकारी 

तिवनी ग्राम का मामला विधायक मनगवां 73 के इन्जीनियर नरेंद्र प्रजापति के संज्ञान में आया तो वह आनन फानन में मौका वारदात पर पहुंचे जहां पर पहले जनता से विटनरी विभाग के अधिकारियों ने यह कहते हुए आने से पल्ला झाड़ लिया था कि यह क्षेत्र मनगवां नहीं गंगेव कार्यक्षेत्र में आता है और गंगेव के विटनरी डाक्टर यह कह रहे थे कि घटना स्थल मनगवां कार्यक्षेत्र में आता है लेकिन जब विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने यह जाना तो उन्होंने कहा कि यह मेरे क्षेत्र में आता है और मैं आ रहा हूँ तब विधायक मनगवां के आने की खबर प्राप्त करते ही मनगवां एवं गंगेव कार्यक्षेत्र से दोनों वेटनरी डाक्टर गंगेव से डाक्टर पुष्पराज सिंह एवं मनगवां के डाक्टर सतीश श्रीवास्तव सहित मनगवां थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडेय एवं राजस्व अमले के हल्का पटवारी सतीश वर्मा तथा विद्युत विभाग के अधिकारी आकाशदीप जायसवाल दलबल सहित आनन फानन में तिवनी पहुंचे एवं घटनास्थल पर विधायक इन्जीनियर नरेंद्र प्रजापति की मौजूदगी में उनके दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मृत भैंसों का पोस्टमार्टम किया गया, विद्युत विभाग द्वारा ढीले तारों को सुधारा गया, पुलिस विभाग द्वारा पंचनामा किया गया, पटवारी द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया गया एवं पीड़ित व्यक्ति छोटेलाल यादव के आर्थिक नुकसान की भरपाई की पूर्ति के लिए शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही पूर्ण की गई इस दौरान विधायक मनगवां ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के आधार पर पीड़ित व्यक्ति को कम से कम समय में लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।

विधायक की जनता ने की प्रसंशा।

यहां पर देखा गया कि अगर जनप्रतिनिधि जनता की भलाई के लिए ठान लें तो जनता की सभी समस्याएं हल हो सकती हैं और ऐसा हुआ भी जहां सभी मौजूद अधिकारियों द्वारा विधायक की मौजूदगी में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया गया शीघ्र ही पीड़ित व्यक्ति को लाभ मिलना सुनिश्चित किया गया। विधायक मनगवां की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रीय जनता भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है कि विधायक हो तो ऐसा।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.