MP news, लाडली बहना योजना के एक वर्ष पूरे होने पर क्या करने जा रही डॉ मोहन सरकार, देखिए बड़ी अपडेट।
MP news, लाडली बहना योजना के एक वर्ष पूरे होने पर क्या करने जा रही डॉ मोहन सरकार, देखिए बड़ी अपडेट।
पूर्व की शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई लाडली बहना योजना को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा चलाई जा रही है लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं अब हर महीने की 10 तारीख को मध्य प्रदेश की महिलाओं के खाते में भेजे जाने वाली लाडली बहना योजना की राशि का इंतजार है बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले 10 जून 2023 से अस्तित्व में आई थी इस योजना के एक साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में लाडली बहन योजना पर अब सब की निगाहें टिक गई है सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहन योजना का शीघ्र ही रिव्यू करने वाले है मध्य प्रदेश में कुल 1,29 गरुड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपए प्रतिमाह अब तक दिए जा रहे थे योजना के 1 वर्ष पूरे होने के बाद सरकार इस राशि को बढ़ाती है य फिर ₹1250 ही प्रतिमाह दिया जना ही जारी रहेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।
महिलाओं को राशि बढ़ने का इंतजार।
विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत कर मध्य प्रदेश में महिलाओं को भाजपा अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही और कांग्रेस पार्टी की बड़ी पराजय हुई हालांकि मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के आने के बाद भाजपा की सरकार तो बन गई लेकिन लाडली बहन योजना लागू करने वाले शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश की कमान नहीं सौंपी गई इसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी हमलावर है कि यह योजना भाजपा ने केवल विधानसभा और लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शुरू किया था यह योजना बंद कर दी जाएगी ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को शुरू करने के साथ ही घोषणा किए थे की 1000 से लेकर 3000 तक की राशि लाडली बहन योजना में बढ़ाई जाएगी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 1000 से बढ़कर 1250 रुपए कर दिए गए थे लेकिन अब 1 वर्ष बीत रहे हैं तो महिलाओं को इस बात की उत्सुकता है कि मध्य प्रदेश सरकार 1250 रुपए से बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह लाडली बहन योजना की राशि कर देगी लेकिन इस संबंध में अभी सरकार की तरफ से कोई खबर नहीं आ रही है की राशि कब बढ़ाई जाएगी।
विपक्ष के निशाने पर योजना।
शिवराज सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू किए जाने से लेकर अब तक प्रदेश की राजनीतिक में यह चर्चा होती रही है कि यह योजना सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुरू की गई थी सरकार की माली हालत के चलते यह योजना कभी भी बंद हो सकती है प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कई बार इस योजना के बंद होने की बात कही है लेकिन हर बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा यही कहा गया कि यह योजना बंद नहीं होगी बल्कि चलती रहेगी लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और इस योजना के 1 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस योजना को रिव्यू करने के लिए प्रेजेंटेशन की तैयारी और आवश्यक बदलाव किए जाने का खाका तैयार हो चुका है मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक के बाद रणनीति तय कर ली जाएगी। लाडली बहन योजना को लेकर जुलाई में पेश होने वाले बजट के बाद स्पष्ट हो जाएगा की यह योजना आगे भी चलती रहेगी या फिर केवल चुनाव के लिए शुरू की गई थी हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार यह कह रहे हैं कि यह योजना किसी भी हालत में बंद नहीं की जाएगी और बंगाल की एक चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था की लाडली बहन योजना की राशि ₹3000 प्रति माह तक की जाएगी बावजूद इसके विपक्षी दल कांग्रेस की निगाहें भी इस योजना पर टिकी हुई है कि आने वाले समय में सरकार क्या निर्णय करती है।