MP news, दस लाख की रिश्वत लेते अधिकारी को सीबीआई ने रंगे हाथों दबोचा।
MP news, दस लाख की रिश्वत लेते अधिकारी को सीबीआई ने रंगे हाथों दबोचा।
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है इसी कारण आए दिन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी लोकायुक्त के हाथों ट्रेप हो रहे हैं इन सब के बीच एक बड़ा रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है जहां CBI ने NHAI के महाप्रबंधक को 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है और निजी कंपनी के कर्मचारियों सहित कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है, घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार CBI ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकण छतरपुर के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक को एक कंपनी के लोगों से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। CBI ने रिश्वतखोरी मामले में NHAI के सलाहकार और इंजीनियर सहित निजी कंपनी के चार कर्मचारियों सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग , झांसी-खजुराहो परियोजना के संबंध में अंतिम हस्तांतरण, एनओसी जारी करने और बिल भुगतान की प्रक्रिया के लिए NHAI अधिकारियों को रिश्वत देते हुए अनुचित लाभ दिया और अनुचित लाभ भी प्राप्त किया है। रिश्वतखोरी मामले में यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है CBI ने 8 जून को गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों एक निजी कंपनी और उसके दो निदेशकों सहित कुल दस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, सीबीआई टीम द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के अन्य ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की जा रही है सभी गिरफ्तार रिश्वतखोरी मामले के आरोपियों को भोपाल की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।