Shahdol news, जांच में हजम हो गई 52 लाख की हेराफेरी विधायक की मौजूदगी में कक्ष किया गया था सील।

0

Shahdol news, जांच में हजम हो गई 52 लाख की हेराफेरी
विधायक की मौजूदगी में कक्ष किया गया था सील।

जांच पर पर्दा डालने किया जा रहा प्रयास विद्यालय प्रबंधन द्वारा ख़र्च किये गये बजट मे हुई थी गड़बड़ी।

 

शहडोल जिले के ब्योहारी शासकीय उत्कृष्ट बालक हायर सेकंड्री स्कूल के प्रबंधन की लापरवाही सहित भ्रस्टाचार की शिकायत मिलने पर विधायक शरद कोल द्वारा स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक के स्कूल पंहुचते ही बी. ई. ओ., एस. डी. एम., तहसीलदार और अन्य अधिकारी विद्यालय पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा खर्च किये गये बजट मे गड़बड़िया मिलने के कारण जांच के लिये कक्ष को सील कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त रिकार्डो की जांच हीरा लाल पेंड्रो बी. ई. ओ. ब्योहारी, शनि द्विवेदी नायब तहसीलदार ब्योहारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन एस. डी. एम. ब्योहारी को दिया गया है जिसमे भारी भरकम राशि की हेरा फेरी किया जाना पाये जाने की खबर है जिसमें 52 लाख का हिसाब नहीं दे पाए थे।

तो क्या -? जांच में हजम हो गई 52 लाख की हेराफेरी।

उत्कृष्ट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ स्थानीय वार्डो के पार्षद और अन्य समाज सेवी एवं अभिभावक भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे, इस दौरान ये बात सामने आयी थी कि हर वर्ष बच्चो के उत्कृष्ट शिक्षा और बच्चो के स्वास्थ्य व विद्यालय परिषर के उन्नयन हेतु लाखो रूपये का बजट आता है। पिछले सत्र 52 लाख रूपये का बजट आया था। स्कूल का संचालन शासन के मनसानुसार न होने पर विधायक द्वारा नाराजगी ब्यक्त की गयी थी। उपस्थित बी. ई. ओ. एवं अन्य शिक्षाधिकारियो द्वारा स्कूल मे आये बजट और उसके खर्च का लेखा पुस्तिका भी टटोला। वंहा मौजूद प्रेसिंपल और लेखाधिकारी द्वारा किये गये खर्च का संतोष प्रद जबाब नहीं दे सके थे जिससे नाराज हो कर विधायक ने उपस्थित एस. डी. एम. एवं तहसीलदार को विद्यालय मे शासन द्वारा भेजे गये बजट और खर्च की जांच करने के आदेश दिये थे जिस पर तुरंत ही जांच हेतु उक्त कक्ष को आगामी आदेश तक के लिये सील कर दिया गया था अब पिटारा खुलते ही भ्रष्टाचार का जिन्न गायब हो गया इस मामले में लोगों का कहना है की जांच में 52 लाख की हेराफेरी हज़म कर ली गई।

जांच की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल।

लोगों द्वारा चर्चा किया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान ऐसी कौन सी गड़बड़ी खर्च किये गये बजट मे मिली थी और स्कूल प्रबंधन एवं लेखाधिकारी द्वारा 52 लाख का हिसाब नहीं दे पाये जिस कारण कक्ष को सील किया गया था एवं बाद मे जांच दौरान रामरुद्र पटेल द्वारा कौन सी जादुई छड़ी घुमाई गयी की पूरा का पूरा मामला सही हो गया जिसे लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है।अब देखना यह है कि उक्त फर्जीवाडा से पर्दा हट पायेगा या फिर पर्दा डाल कर मामले को रफा दफा कर दिया जायेगा।

इनका कहना है ।

1- हां वो शायद पूरी हो गयी है मैंने दे दिये थे सर को, ऐसा कुछ नहीं है रिपोर्ट है सर के पास उसमे देखते है सर क्या करते है, वैसे दुकानों की जांच नहीं थी सिर्फ ऑडिट बुक की और कैस बुक की जांच थी दुकानो की विशेष जांच नहीं थी।
शनि द्विवेदी
नायब तहसीलदार ब्योहारी

2- जांच हो चुकी है प्रतिवेदन जिला शिक्षाधिकारी को भेज दिया गया है। उसमे खर्च दिखाया गया है कि इस समान मे इतना खर्च हुआ है सोमवार को याद दिलवाइयेगा तो देख कर विवरण बता देंगे।
नारेन्द्र सिंह धुर्वे
एस. डी. एम. ब्योहारी

3- ख़यानत नहीं मिला है बिल बाउचर लगा है। दुकानों से लेखा जोखा का विधिवत संधारित नहीं था रिकार्ड जिसको लिखें है एस डी एम साहब को कि पैसा आया है कितना आया है कंहा खर्च किये है वो बताये एस डी एम साहब को प्रतिवेदन दिये है देखते है अब क्या होता है।
हीरा लाल पेंड्रो
खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक ब्योहारी

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.