Rewa news:रतहरा नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद!
Rewa news:रतहरा नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद!
रीवा . जिले के समान थाना क्षेत्र के रतहरा नहर में गुरुवार को चार युवक पानी में डूब गए थे, जिनमें से दो युवक तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि दो अन्य युवक गहरे पानी में समा गए थे। देर रात एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई खास सफलता नहीं मिली। रात में मनीष वर्मा (23) का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया, जिसे एसडीआरएफ जवानों ने कड़ी ठंड में पानी में उतरकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा। शुक्रवार की सुबह दूसरे युवक सौरभ सतनामी (19) का शव भी नहर से बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ टीम ने करीब दो घंटे तक सर्चिंग की, जिसके बाद सौरभ का शव मिल सका। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना स्थानीय लोगों में शोक का कारण बन गई है।
खज्जी बनी युवकों के लिए काल
उक्त युवकों के लिए खज्जी काल बन गई। पानी में गिरने के बाद युवक ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन वे नहर में मौजूद खज्जी में फंस गए थे। इससे वे बाहर नहीं निकल पाए। एसडीआरएफ ने जब उनके शवों को बाहर निकाला तो खज्जी में फंसे हुए थे। पूरी नहर खज्जी से पटी हुई है, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।