Rewa MP: पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 जनवरी 2025 से।
पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर विधायक और जनपद अध्यक्ष होंगे शामिल।
रीवा: क्रिकेट मैच की लोकप्रियता पूरे विश्व में सर्वाधिक देखी जा रही है स्कूल शिक्षा के दौरान से ही क्रिकेट खेलने की छात्र छत्राओं की रुचि होती है तो वहीं क्रिकेट मैच देखने वाले लोगों में भी क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर काफी होता है क्रिकेट मैच अब राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं प्रदेश जिला और ग्रामीण स्तर पर भी काफी लोकप्रिय खेल बन गया है इसी कड़ी में रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत नवयुवा संगठन समिति क्रिकेट क्लब ग्राम पंचायत पडुआ (ब्लाक गंगेव) जिला रीवा म.प्र द्वारा आगामी 3 जनवरी 2025 से क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता बीते वर्षों की तरह इस साल भी आयोजित की जा रही है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जो टीम में भाग लेना चाहती हैं उन्हें 30 दिसंबर 2024 तक एंट्री करना अनिवार्य है इसके लिए समिति द्वारा एंट्री फीस 3100 रुपए रखी गई है विजेता टीम को 31 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा क्रिकेट मैच 3 जनवरी सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा जिसमें कई टीमें भाग लेंगी, प्रत्येक ग्रुप लींग मैच 12 ओवर का होगा और सेमीफाइनल मैच 15 ओवर का होगा तथा फाइनल मैच 20 ओवर का होगा।
नियम शर्तों का करना होगा पालन।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम के लिए नियम और शर्तें लागू की गई है, यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर खेली जायेगी। अंपायर व कमेटी का निर्णय अंतिम मान्य होगा।
अम्पायर से बदसलूकी करने पर टीमों को फाइन देना पड़ेगा और उनके ओवर या रन कम किये जायेंगे, ग्रुप मैच के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा, सभी मैच डू और डाई होगे लीग टीम हारने के बाद दुबारा रीइंट्री करवा सकती है, हर टीम को उचित समय में आना अनिवार्य है मैच अपने निर्धारित समय में शुरू होगा, हर मैच इन्टर नेशनल रूल से खेला जायेगा। जिसे हर टीम को मान्य होगा, हर टीम आने से पहले कमेटी के सदस्य से संपर्क करे हर खिलाड़ी को लोवर टी शर्ट में आना अनिवार्य है। ताकि खेल की गरिमा बनी रहे।
इनकी रहेगी उपस्थित।
नवयुवा संगठन समिति क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी (मुकेश) द्वारा बताया गया कि क्रिकेट मैच के उद्घाटन अवसर पर विधायक मनगवाँ इंजीनियर नारेन्द्र प्रजापति जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीनानाथ तिवारी (दादू) ग्राम पंचायत पडुआ सरपंच अम्रता अमितेश तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी समिति के अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी (मुकेश) उपाध्यक्ष, सचिन तिवारी (लाला) सचिव सुभम मिश्रा कोषाअध्यक्ष प्रदीप तिवारी और सदस्यों ने क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया है कि नव वर्ष 3 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का लुफ्त उठाएं और खेल के प्रति युवाओं को अपना आशीर्वाद और प्रोत्साहन प्रदान करें।