Rewa news:महापौर ने ननि आयुक्त को पत्र लिखकर 5 बिंदुओं की कार्रवाई के लिए दिया निर्देश!
Rewa news:महापौर ने ननि आयुक्त को पत्र लिखकर 5 बिंदुओं की कार्रवाई के लिए दिया निर्देश!
आवासीय भवनों में व्यवसायिक कारोबार की होगी जांच
रीवा. शहर में आवासीय भवनों का व्यवसायिक उपयोग किए जाने के मामले में अब जांच की जाएगी। महापौर अजय मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बिंदुवार जांच करने का निर्देश दिया है और जो भी जिमेदार अधिकारी नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने में शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह मामला तब सामने आया जब वार्ड 44 की पार्षद अर्चना अमृतलाल मिश्रा और वार्ड 13 की पार्षद नम्रता सिंह ने नगर निगम आयुक्त को शिकायतें भेजीं, जिसमें उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर आवासीय भवनों को अनुबंध के खिलाफ तोड़कर व्यवसायिक बना दिया गया है, जिससे नगर निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। एक प्रमुख उदाहरण स्वागत भवन के सामने बने भवन का है, जहां नीचे के हिस्से में दुकानें और ऊपर आवासीय परिसर बनाया गया था, लेकिन अब ऊपरी हिस्से को तोड़कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह हेडगेवार नगर में भी आवासीय भवनों को शोरूम में बदल दिया गया है। महापौर ने इन मामलों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अधिकारियों की तय होगी भूमिका
महापौर ने आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि वर्तमान संरचनाओं का परीक्षण कराते हुए यह भी तय करें कि किन अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। कुछ अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनकी भी भूमिका का परीक्षण किया जा सकता है। महापौर ने यह भी कहा है कि यदि किसी ने आवासीय परिसर को व्यवसायिक बनाने की अनुमति ली है तो यह भी पता कराएं कि किस नियम के तहत यह अनुमति दी गई।
नेहरू नगर के भूखंडों की फाइल गायब
शिकायत मिलने पर महापौर ने कहा है कि संज्ञान में आया है कि नगर सुधार न्यास बोर्ड द्वारा नेहरू नगर में भूखंडों का आवंटन किया गया था। उसकी पंजी गायब है। इसका भी पता लगाने के लिए कहा गया है। विकास शाखा के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल हैं इसलिए कहा गया है कि मामले की गंभीरता के साथ जांच कराई जाए।