रीवा

Rewa news, दहेज लोभी पति ने पत्नी से की मारपीट अमहिया थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।

Rewa news, दहेज लोभी पति ने पत्नी से की मारपीट अमहिया थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।

 

रीवा। जिले के अमहिया थाना अंतर्गत उर्रहट निवासी एक महिला अपने भाई के साथ बीते दिन दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत लेकर समान थाना पहुंची थी समान थाना पुलिस द्वारा सुबह शिकायत प्राप्त होने के बाद महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया एमएलसी करने के बाद समान थाना पुलिस जब मामला दर्ज करना चाहिए तो उर्रहट का कुछ एरिया जो परिसीमन में अमहिया थाना से जुड़ गया है वहां का मामला हो ना पाया गया शाम तक महिला रिपोर्ट लिखने के लिए परेशान थी पुलिस द्वारा जब यह बताया गया कि आपकी रिपोर्ट अमहिया थाने में लिखी जाएगी तब पुलिस और पीड़ित पक्ष के बीच कहां सुनी भी हुई वावजूद इसके समान थाने की मुंशी और महिला पुलिस पीड़ित फरियादिया के साथ हामहिया थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला क्रांति सिंह ने बताया कि उनका मायका मिर्जापुर उत्तर प्रदेश है बीते वर्ष उनका विवाह उर्रहट निवासी सुमित सिंह से हुई थी कुछ माह बाद से ही उनके पति नशे की हालत में उनके साथ दहेज के लिए मारपीट करने लगे थे बीते दिन भी सुमित सिंह ने अपनी पत्नी क्रांति सिंह के साथ जमकर मारपीट किया था ससुराल द्वारा दी जा रही प्रताड़ना जब महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी तब उसने अपने मे के में सूचना दी जहां रीवा पहुंचकर अपने भाई अतुल कुमार सिंह के साथ थाना अमहिया पहुंचकर दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बीते दिन पीड़ित फरियादिया क्रांति सिंह पति सुमित सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी उर्रहट सावी मदर स्कूल के पास बजरंगनगर रीवा अपने भाई अतुल कुमार सिंह के साथ अमहिया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी शादी 09/02/2023 को सुमित सिंह पिता अनंतराघव सिंह निवासी उर्रहट सावी मदर स्कूल के पास बजरंगनगर रीवा के साथ हुई है, शादी के बाद से मैं अपनी ससुराल उर्रहट में ही रह रही हूँ। शादी के करीबन 03 माह बाद से ही मेरे पति मुझे दहेज के नाम पर मारपीट व गाली गलौज करने लगे तथा मुझसे रोज बोलने लगे कि अपने माँ बाप के घर मुझे दहेज का 30 लाख रुपये ले आओ तब मैं यह बात मायके जाने के बाद अपने माता पिता और भाई बहन की बतायी तो मेरे माता पिता बोले कि हम लोग पहले ही शादी में 20 लाख रुपये दे चुके अब हमारे पास दहेज देने के लिये पैसा नहीं है तब मैं वापस ससुराल आकर अपने पति को बतायी कि मेरे तथा मेरे माता पिता के पास अब आपको दहेज देने के लिये पैसा नहीं है तो मेरे पति फिर से मेरे साथ आये दिन गाली गलौज कर दहेज के नाम पर मारपीट करने लगे थे।

पति द्वारा लगातार की जा रही मारपीट से डरकर अपने मायके चली गई थी तो मेरे पति सुमित सिंह मेरे मायके आकर मेरे माता पिता के सामने बोले कि अब मैं दोबारा से मारपीट नहीं करूंगा तथा दहेज के लिये परेशान नहीं करूंगा तथा मुझे करीबन एक हफ्ते पहले मेरे मायके से साथ लेकर ससुराल आ गये थे। इसके दो दिन बाद फिर से मुझे दहेज की बात को लेकर गाली गलौज कर मारपीट शुरु कर दिये, कल दिनांक 25/07/24 को शाम करीबन 06 बजे पुनः गाली गलौज कर बोले कि तुम अभी तक मुझे दहेज का 30 लाख रुपये क्यो नहीं दी हो मैने उनसे कहा कि मेरे पास कोई पैसा नहीं है तो मुझे हाथ मुक्का एव लाठी डंडा से मारपीट करने लगे मैं हल्ला गोहार की तो मेरी बड़ी सास आकर बीच बचाव की तो मेरे पति बोले की अगर तुमने मुझे दहेज का पैसा नहीं दिया तो जान से खतम कर दूंगा, मारपीट से मेरे सिर में तथा बाई आंख के नीचे तथा मुंह में सूजन दार तथा पेट में तथा गले में दर्ददार चोटे आई तब मुझे थाना क्षेत्र नहीं पता होने से थाना समान रीवा में जाकर घटना की जानकारी दी थी जहाँ से मेरा मेडिकल जिला अस्पताल बिछया एवं संजय गांधी अस्पताल रीवा से कराया गया एवं अमहिया थाना क्षेत्र का घटनास्थल होने से थाना समान के पुलिस स्टाफ मुंशी मकसूद खान एवं महिला आरक्षक अमृता सिंह के साथ थाना अमहिया पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई हूं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button