Mauganj news: सीएमएचओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण गंदगी देख भड़के!
Mauganj news:सीएमएचओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण गंदगी देखकर जताई नाराजगी!
नईगढ़ी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीएमओ एसडी कोल अस्पताल में मौजूद नहीं थे।
हालंकि अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त न मिलने और गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई के साथ ही अन्य जरूरी निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान माली जानकी कुशवाहा को टांका और ड्रेसिंग करते हुए पाया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही ड्रेसर की नियुक्ति कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल के लेबर रूम, उपस्थिति पंजिका, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएमएचओ ने बीपीएम धीरज पाठक को अस्पताल के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनाने के भी निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी सुनीता वर्मा को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए और अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। किसी भी मरीज को लौटाया न जाए और उनके इलाज पर विशेष ध्यान एवं सावधानी बरती जाए। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनीता वर्मा के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवाने की जानकारी दी गई तो सीएमएचओं शुक्ला ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।वहीं पार्षद रतन मिश्रा द्वारा बीएमओ पर मरीजों के साथ अभद्रता की भी शिकायत की गई। उन्होंने आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के रुके हुए वेतन संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए।