Rewa news, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी गठित।
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 11, 2024Last Updated: February 11, 2024
1 minute read
Rewa news, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी गठित।
रीवा।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में पेड न्यूज में निगरानी तथा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार के विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए समिति गठित की गई है। इस जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी का अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र सिरमौर भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा, सहायक रिटर्निंग आफीसर त्योंथर संजय कुमार जैन, सहायक रिटर्निंग आफीसर मऊगंज राजेश मेहता, सहायक रिटर्निंग आफीसर देवतालाब ब्रिाजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को शामिल किया गया है।
समिति में सदस्य के रूप में सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र मनगवां पीएस त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग आफीसर रीवा सुश्री वैशाली जैन, सहायक रिटर्निंग आफीसर गुढ़ अनुराग तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल, कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी मनीष द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार रामबिहारी मिश्र को भी शामिल किया गया है। समिति में जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। समिति में जनसंपर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के दौरान विभिन्न संचार माध्यमों में चुनाव प्रचार की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग समिति भी गठित की गई है। इसका भी अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल को बनाया गया है। समिति का सदस्य सचिव जनसंपर्क अधिकारी उमेश तिवारी को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल तथा जनसम्पर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल को शामिल किया गया है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 11, 2024Last Updated: February 11, 2024