MP news, भारी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियों को सरकार देने जा रही रोजगार 08 फरवरी से 21 मार्च तक करें आवेदन।
मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार का सुनहरा मौका दे रही है भारतीय सेना में अग्निवीर पद पर विभिन्न ट्रेडों में भर्ती करने जा रही है।
भोपाल। बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है जहां अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर पद पर भारी संख्या में भर्ती होने जा रही है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी, भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थी 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा भारतीय सेना की वेबसाइट पर गुरूवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। भारतीय सेना में अग्निवीर जनरल, तकनीकी, क्लर्क और ट्रेड्समैन के लिए पुरूष आवेदक पात्र हैं। महिला अभ्यर्थी सेना पुलिस सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई माह में प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 अथवा 9039018588 पर संपर्क किया जा सकता है।