मध्य प्रदेशरीवा

सहायिका को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही परेशान पत्नी की जगह पति कर रहे गेरुवारी सेंगरान नईगढी आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन।

सहायिका को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही परेशान पत्नी की जगह पति कर रहे गेरुवारी सेंगरान नईगढी आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन।

 

मऊगंज जिले के नई गढी जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित गेरुआरी सेंगरान आंगनवाड़ी केंद्र में पदस्त कार्यकर्ता कुमकुम विश्वकर्मा और उनके पति द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में सहायिका के हस्ताक्षर नहीं कराया जाता रजिस्टर छुपाया जाता है और केंद्र का सञ्चालन कार्यकर्त्ता के पति रामलखन विश्वकर्मा के द्वारा किया जाता है इसके साथ ही सहायिका के साथ कार्यकर्ता और उनके पति द्वारा अभद्रता की जाती है पीड़ित सहायिका मनवाती विश्वकर्मा ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है सहायता द्वारा शिकायत पत्र में लिखा गया है कि कार्यकर्ता महीने में दो-चार दिन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र आती हैं और आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन पूरी तरह से उनके पति द्वारा किया जा रहा है इसके साथ ही मेरे साथ अभद्रता की जा रही है। और धमकी दी जाती है और नौकरी से निकलवा देने की बात कहते हैं पीड़ित सहायिका द्वारा कहा गया कि मेरे साथ अन्याय करने वाले लोगों की विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
सहायिका द्वारा बताया गया कि कार्यकर्त्ता के पति रामलखन विश्वकर्मा उपस्थिति रजिस्टर को छुपकर रखते है मेरे द्वारा हस्ताक्षर करने को रजिस्टर मांगने पर रजिस्टर इनके द्वारा नहीं दिया जाता बोलते है की रजिस्टर घर में है कभी कहते है परियोजना कार्यालय में है यहकि कार्यकर्त्ता कुमकुम विश्वकर्मा और उनके पति मुझसे अभद्रता और धमकी भरी बाते करते है बोलते है कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा जब चाहूंगा तब तुम्हे निकालकर बाहर कर दूंगा पीड़ित महिला ने बताया कि 1/09 /2023 को मेरा पुत्र शिवेंद्र विश्वकर्मा मुझे केंद्र छोड़ने गए मेरे बेटे ने वही पर रखे हुए उपस्थिति रजिस्टर में देखा तो मेरी हाजिरी नहीं भरी थी,लड़के ने कार्यकर्त्ता के पति से कहा की मेरी मम्मी की हाजिरी आप नहीं भरे है इतने में रामलखन भड़क गए और धक्का देकर भगाने लगे और गाली गलौज करने लगे बोले यहाँ से भाग जाओ जिसका लाइव फेसबुक में वीडिओ वायरल है मेरे पुत्र ने भी कहा की ये केंद्र तो महिलाओ का है आप भी बहार चलिए जिस पर गाली गलौज करने लगे और आंगनवाड़ी केंद्र में साझा चूल्हा अंतर्गत भोजन प्रदान नहीं किया जाता महीने में 3 /4 दिन खाना दिया जाता है और ना ही नियमानुसार मीनू अनुसार भोजन दिया जाता कार्यकर्त्ता और उनके पति कमीशन के चलते भोजन उपलब्ध नहीं कराते आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्त्ता के द्वारा इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया है एक भी फर्नीचर नहीं है ना तो टेबिल है ना कुर्सी है और ना दरी चटाई है और केंद्र की चाभी कार्यकर्त्ता के पति के पास रहती है मै समय पर केंद्र में जाकर बाहर बैठी रहती हू,फोन लगाती हू की आकर केंद्र खोल दीजिये फिर भी समय पर ये नहीं आती कभी कभी तो बोल देते है की चली जाओ घर आज मै नहीं आउगा मिझे वापस जाना पड़ता है।

अतः श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है की सम्पूर्ण मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेशित करें की केंद्र में नौकरी महिला करती हैं पुरुष नहीं इस कारण अबैध रूप से गैर नियम रामलखन विश्वकर्मा अब केंद्र में डियूटी नहीं देंगे केंद्र में कुमकुम विश्वकर्मा निरंतर आये और सञ्चालन करें इस विवाद की मामले की जाँच कर न्याय उचित कार्यबाही किया जाय ताकि मुझे न्याय मिल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button