Singrauli: संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी युवक की मौत
Singrauli: दमोह पिपरिया के निवासी अमित कुमार विश्वकर्मा की पिछले 9 जून को टीवीएस एजेंसी में कार्य के दौरान करेंट लगने से मौत हो गयी। अमित की शादी सिंगरौली जिले के कसर गांव में एक वर्ष पूर्व हुयी थी। अमित टीवीएस एजेंसी जबलपुर नाका चौकी दमोह के अंडर में ठेकेदारी पर कार्य करते थे। अमित के निधन पर उनकी पत्नी ने कई सवाल खड़े करते हुये इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुये हत्या करने का आरोप लगाया है–
मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पति अमित विश्वकर्मा टी.व्ही.एस. एजेन्सी जबलपुर नाका दमोह में ठेकेदार माँगीलाल सुथार के ठेकेदारी में लकड़ी का कार्य पिछले 10 वर्षों से करते थे। जिसमे मेरे पति कटिंग मशीन चलाते थे एवं उनके साथ में अन्य 6 लोग भी काम करते थे 9 जून 2024 को सूचना मिली कि मेरे पति को टी.व्ही.एस. एजेन्सी में लगभग 9:30 बजे करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई है तब मैं घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद मेरे पति को ऐजेन्सी के लोगो द्वारा चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका मृत शरीर पड़ा हुआ था।
मृतक की पत्नी ने कहा की मेरे पति के शरीर पर हाथ ,सीना और पीठ के नीचे करंट के निशान थे जबकि वह कटिंग मशीन चलाते थे यदि करेंट लगता तो उनके हाथ पर लगता परन्तु शरीर के कई जगहों पर करेंट लगा हुआ है। मृतक की पत्नी का यह भी आरोप है कि जब अमित को करेंट लगा तो साथी कर्मियों ने बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया? उन्होने यह भी कहा कि घटना दिनांक को मैंने अपने पति के मोबाइल पर लगभग 10 बजे तक फोन लगाया लेकिन मेरा फोन काट दिया जाता था।
मृतक की पत्नी ने अपनी शिकायत में एक पुराने विवाद का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होने कहा है कि नीरज विश्वकर्मा से मेरे पति का विवाद चलता था जिसने कई बार मेरे पति के साथ मारपीट की थी एवं ठेकेदार मांगीलाल भी मेरे पति को काम करने का पैसा समय पर नहीं देता था और पैसा देने में आनाकानी करता था जिसने मौका पाकर मेरे पति के साथ में काम करने वाले लोगो के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या करंट लगाकर हत्या कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में ठेकेदार भी संलिप्त है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतक की माँ और पत्नी ने संदिग्ध मौत की जांच निष्पक्ष रूप से कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है |
Singrauli: जिले के सभी थाना, चौकी क्षेत्रों में आयोजित हुआ नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान