Singrauli News: इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा मप्र व छ.ग में 1000 पेड़ लगाने का लिया संकल्प

Singrauli News: इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच में ब्रांच मैनेजर प्रमोद कुमार व उनके टीम द्वारा सरस्वती विद्यालय बिलॉजी, (भगवती) महेन्द्रा एजेंसी एवं उस्मानी ऐश ब्रिक प्लांट बलियरी में 50 पेड़ लगाया गया। प्रमोद कुमार ने बताया की सिंगरौली जिले में प्रदूषण चरम सीमा पर है प्रदूषण को कम करने जल संरक्षण को बचाने हमारी संस्थान ने एक कदम बढ़ाया है जिससे प्रदूषण को और सांस लेने में आम जनता को मिलेगी राहत हम सबका एक ही उद्देश्य है प्रदुषण से मुक्ति पाने जल संरक्षण को बचाने स्वच्छता में सहयोग देने नशा ना करने का सभी ने लिया संकल्प साथ ही बर्ष में शादी की शालगिरह , जन्मदिन , पुन्यतिथि या किसी भी शुभ अवसर पर फलदार छाया दार पौधे लगाए साथ ही उसकी सेवा करे–
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय वार्ड पार्षद अमित यादव, संतोष शाह, राजेन्द्र गोयल, विद्यायल प्राचार्य, आकाश चौरसिया, इलियास खान, अनिल कुशवाहा,मो. उमर, कमर उस्मानी, अजमत खान,राजेश शाह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।