Singrauli News: हर्रहवा में अवैध रूप से भण्डारित 75 घनमीटर रेत खनिज विभाग द्वारा की गयी जप्त

Singrauli News: खनिज विभाग ने पुलिस अमले के साथ मिलकर ग्राम-हर्रहवा पटवारी भवन के सामने शासकीय भूमि पर 75 घ.मी. अनाधिकृत रेत जप्त किया गया–Singrauli News
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली, चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली (म.प्र.) के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सृजन वर्मा (आई.ए.एस), जिला खनि अधिकारी ्रए.के. राय के मार्गदर्शन में दिनांक 29.06.2024 को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, चौकी प्रभारी शासन संदीप नामदेव, खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह के साथ खनिज एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही के दौरान ग्राम-हर्रहवा (पटवारी भवन के सामने शासकीय भूमि पर) में खनिज रेत मात्रा 75 घ.मी. का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया।
मौका जॉच के दौरान किसी भी व्यक्ति/फर्म के द्वारा खनिज रेत भण्डारण सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर लावारित रूप से सम्पूर्ण खनिज रेत मात्रा 75 घ.मी. जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख रू. है। अवैध भण्डारणकर्ता के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संतोष साकेत, प्रधान आरक्षक मोहम्मद कौशर, फूल सिंह एवं देवेन्द्र सिंह, तथा सैनिक कृष्ण कुमार योगी, रामसिया पटेल की भूमिका सराहनीय रही।