Singrauli: श्रीराम ट्रेडर्स कचनी मे चोरो ने दिनदहाड़े कांउटर से उडाए पचास हज़ार

Singrauli: कोतवाली क्षेत्र से महज 3 किलोमीटर दूर पर स्थित श्री राम ट्रेडर्स कचनी में दिनांक 28/06/2024 समय करीब 2:30 बजे चोरों नेे दिनदहाड़े काउंटर से पैसे चोरी कर ले गये उस समय पर बैठे छोटे बच्चें से पैसे खुल्ले कराने के बहाने से व बच्चे को गुमराह कर चोरों ने खुद काउंटर में हाथ डालकर ₹50,000 चूरा ले गए —
ठीक उस समय दुकान कै मालिक राजेश कुमार शाह खाना खाने चले गये थे। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरो का फोटो कैमरे में हुआ कैद इस मामले में पुलिस प्रशासन नही ले रही है गंभीरता। राजेश कुमार शाह नै कोतवाली में सीसीटीवी फुटेज के भरोसे अज्ञात व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज कराया है। जिससे अभी तक चोरो का पुलिस प्रशासन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाए।
इन चोरों को बढ़ावा देने में पुलिस प्रशासन अपना कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
कंपनी के हाथ लगी तांबे की चाबी, अब रॉकेट बनेंगे वेदांता के शेयर!