Singrauli News: शासकीय महाविद्यालय रजमिला में विद्यारंभ प्रथम दिवस का हुआ आयोजन
Singrauli News: उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार, शासकीय महाविद्यालय रजमिलान जिला सिंगरौली में दीक्षारम्भ के पहले दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व नवीन सत्र 2024-25 में प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित सभी छात्र एवं साथ ही द्वितीय व तृतीय वर्ष के सभी छात्र- छात्राएं और उनके अविभावक गण और एनएसएस के सभी स्वयंसेवको की उपस्थिति में संपन्न हुआ–
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर महाविद्यालय कैंपस में स्वागत किया गया, तत्पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा मां सरस्वती पूजन, माल्यार्पण किया गया, मां सरस्वती पूजन-वंदन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
आज के दीक्षारम्भ, प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय की सुविधाओं, न्यू एजुकेशन पॉलिसी, उनके शैक्षणिक अशैक्षणिक गतिविधियों हेतु प्राचार्य व सभी प्राध्यापको के द्वारा क्रमश: मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकगण डॉ राजबहादुर, डॉ रामप्रकाश, डॉ निशा, बृजेन्द्र, प्रकाश चंद व सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह जी द्वारा किया गया ।