Singrauli News: गढवा पुलिस ने नाबालिक बालिका को बीजपुर उ.प्र. से किया दस्तयाब

0

Singrauli News: गढ़वा पुलिस ने अपहृता सुनीता(name changed) उम्र 17 वर्ष निवासी हिनौती थाना अमिलिया जिला सीधी म.प्र. की पता तलास हेतु टीम गठित कर बीजपुर उत्तर प्रदेश से किया दस्तयाब। गढवा पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल सिंगरौली की मदद से अपहृत को दस्तयाब किया गया। बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल मिलाया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. अनिल कुमार पटेल, उनि सुरेश वर्मा, प्र.आर. गरूण प्रसाद साकेत, आर चन्द्रकेश यादव, आर. महफूज खान, आर सोभाल वर्मा (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

Singrauli News: कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया वंदे मातरम का सामूहिक गायन

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.