सिंगरौली न्यूज़ : हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई : विराट वसुंधरा समाचार

0

सिंगरौली न्यूज़ :  हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा का फैसला सुनाया है। आरोपियों को पांच हजार रुपए अर्थदंड से भी दंडित किया गया। अर्थदंड नहीं देने पर एक-एक वर्ष के कठोर कारावास के दंड से दंडित किया है।

जयंत चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक का अपहरण करने के बाद खाई में धकेलने व हत्या करने के लगभग दो वर्ष पूर्व के मामले में जिला सत्र न्यायाधीश आरएन चंद की अदालत ने श्याम कार्तिक वैश्य निवासी सरसवाह, रामकया वैश्य निवासी पेंडारी थाना चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ व अमरेश कुमार वैश्य निवासी तियरा को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। 17 अगस्त 2022 को आरोपियों ने अरमान अहमद का अपहरण किया। उसे चांदनी बिहारपुर ले गए।

 

वहां हाथ पैर बांधकर ऊंचाई से उसे झरने में फेंक दिया था। इस गंभीर मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक संजीव कुमार सिंह ने न्यायालय में पक्ष रखा और आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा का फैसला सुनाया है। अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.