Rewa news:सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा गिरकर 4.4 डिग्री पर पहुंचा!

Rewa news:सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा गिरकर 4.4 डिग्री पर पहुंचा!
दिन में तेज धूप से मिली राहत
ऐसा रहा मौसम का मिजाज
अधिकतम: 24.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम: 4.4 डिग्री सेल्सियस आद्रता: सुबह 100 व शाम की 42हवा की गति: 6 किमी प्रति घंटा
बर्फबारी और सर्द हवाओं का असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ रही है। मौसम विशेषज्ञ संदीप शर्मा ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सर्दी और तेज हो सकती है। उन्होंने सुबह टहलने वालों को सलाह दी है कि वे गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के उपाय करें। लगातार गिरते पारे ने आम जनजीवन पर असर डाला है। लोग ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने ठंड के इस दौर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।
रीवा. इस बार ठंड ने देर से दस्तक दी, लेकिन दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। रविवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे। हालांकि, दिन के समय तेज धूप और धीमी हवाओं ने कुछ हद तक राहत दी। नवंबर के अंत तक तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था, लेकिन दिसंबर में सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया। रविवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया। आने वाले दिनों में ठंड और कड़ाके की होगी। 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
नहीं जले पर्याप्त अलाव
ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ ही नगर निगम ने शहर में अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ये अलाव पर्याप्त नहीं हैं। साईं मंदिर, कोठी कम्पाउंड मंदिर, बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा और अस्पताल परिसर में लोग ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। इन स्थानों पर अलाव की कमी महसूस हो रही है। खासकर मंदिर परिसरों, चौराहों और रेलवे स्टेशन के आसपास अलाव की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। नगर निगम से शहर में अलाव की व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है।