Rewa news:सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बढ़ी निगरानी, पुलिस ने अब तक पकड़े 160 आरोपी!

Rewa news:सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बढ़ी निगरानी, पुलिस ने अब तक पकड़े 160 आरोपी!
सोशल मीडिया पर हाथियारों का प्रदर्शन, धाक जमाने वायरल कर रहे वीडियो
इंदौर व छतरपुर का सप्लाई नेटवर्क आया सामने
रीवा. युवाओं के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट पर हथियारों का प्रदर्शन करने का शौक तेजी से बढ़ रहा है। हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल करना आम हो गया है। इस ट्रेंड ने पुलिस को सतर्क कर दिया है और अब अपराधियों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस साल पुलिस ने अवैध हथियार रखने और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। अब तक 160 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अग्नेयास्त्र और धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि करीब 20 मामलों में फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। कुछ मामलों में नकली पिस्तौल लहराते हुए वीडियो बनाने वाले भी पकड़े गए।
अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस ने सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया है। इसके लिए एसपी ने एसआइटी का गठन किया है, जितने भी लोग अवैध हथियारों के साथ पकड़े जा रहे हैं उनकी सप्लाई चेन का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। इंदौर व छतरपुर के दो नेटवर्क पुलिस के सामने आए हैं जिनके रीवा में काम करने वाले अपराधी पकड़े गए हैं। मुख्य सप्लायर को पकडऩे में एसआइटी लगी हुई है।
धाक जमाने वाले उदाहरण
1. सिविल लाइन थाने के झिरिया में दो पक्षों के बीच गैंगवार में फायरिंग हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पिस्टल से फायर किया था, जिस पर पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर दो पिस्टल बरामद किया था। इसमें मुख्य आरोपी सहित अन्य अभी फरार हैं जिनके पास से भी पिस्टल बरामद होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एक आरोपी का नाम सप्लायर के रूप में भी सामने आया है।
2. चोरहटा के मैरिज गार्डन में बालाघाट में पदस्थ टीआइ पर फोरव्हीलर सवार आरोपियों ने मामूली बात पर हुए विवाद में फायर किया था। इसमें गोली उनके भाई को लगी थी। उक्त आरोपी कट्टा व पिस्टल से लैश थे जो अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला चोरहटा थाने में दर्ज है।
ये हुई कार्रवाई
1- पिस्टल 12
2- कट्टा 14
3- बका 46
4- चाकू 81
5- बंदूक 1
6- तलवार 4
7- कारतूस 15
अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा। सप्लाई चेन को तोडऩे के लिए पुलिस काम कर रही है। कुछ नेटवर्क सामने आए हैं, जिनमें अभी काम चल रहा है। इस वर्ष अवैध हथियार रखने वाले 160 आरोपियों को पकड़ा गया है।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा