Rewa news:वी डिस्ट्रिक्ट की एरिया कॉन्फ्रेंस आयोजित क्लबों के कार्यों की समीक्षा!
Rewa news:वी डिस्ट्रिक्ट की एरिया कॉन्फ्रेंस आयोजित क्लबों के कार्यों की समीक्षा!
रीवा . लायंस क्लब के वी डिस्ट्रिक्ट 323जी 3 की एरिया कॉन्फ्रेंस होटल सेलिब्रेशन के सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुय अतिथि के रूप में वी डिस्ट्रिक्ट की प्रांतीय अध्यक्ष वी अनीता फरमानिया मनेद्रगढ़ और एरिया ऑफीसर वी अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी लता आर्या, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ वी ज्योति प्रधान और सहकोषाध्यक्ष वी मधु जैन भी उपस्थित रहे। इस दौरान एरिया ऑफीसर ने एरिया के अंतर्गत आने वाले सभी क्लबों – सतना वी क्लब, रीवा ग्रेट और शहडोल ग्रेट के पिछले छह माह के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें पुरस्कृत किया। प्रांतीय अध्यक्ष ने क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का आभार एरिया सचिव वी दर्पना स्वर्णकार ने व्यक्त किया, जबकि संचालन वी नीलम चौरसिया और वी रश्मि पुरवार ने किया। कार्यक्रम में क्लबों के 50 सदस्य उपस्थित थे।