सिटी न्यूज

रामनगर एसडीएम आरती जब बच्चे को लेकर आंगनवाडी केन्द्र पहुँची

सतना , एसडीएम रामनगर श्रीमती आरती सिंह ने गुरूवार को रामनगर के इटमा कला में आगनवाडी केंद्र पहुचकर लोगों में केंद्र के प्रति रुझान पैदा हो इस नवाचार के तहत अपने बेटे का नाम पंजीयन रजिस्टर में दर्ज कराया.

 

मिली जानकारी के अनुसार श्री मती सिंह जब इटमा कला निरीक्षण के लिए पहुँची तो उनके साथ उनका बेटा जैथविक पटेल भी साथ था. मौके पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सतनाम कौर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्सना जायसवाल और सहायिका सरला कुशवाहा भी उपस्थित थी.एस डी एम ने सबसे पहले केंद्र में उपस्थित बच्चों से बातचीत कर केंद्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली.बाद में उन्होंने अपने सुपुत्र का पंजीयन आंगनवाडी केंद्र इटमा कला में कराया। एसडीएम ने आगनवाडी केंद्र के बच्चों के साथ शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों भी कराई . एसडीएम ने आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के साथ बड़े समूह के खेल, छोटे समूह के खेल खेले। आगनवाडी केंद्र के बच्चों ने एसडीएम को अपने बीच पाकर उत्साहित रहे.

 

वर्तमान समय मे जहां हर माता-पिता अपने बच्चों प्री प्राइमरी स्कूल की शिक्षा के लिए महंगे निजी स्कूलों में पढ़ाने की होड़ में लगे हैं, वहीं मैहर जिले की रामनगर अनुभाग की एस डी एम डॉ आरती सिंह ने एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने बेटे का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में कराया. उनके इस फैसले के बाद केंद्र में तैनात अमला हैरान रह गया. उन्होंने बताया कि ये कदम सरकारी शिक्षा और आंगनबाड़ियों में सुधार को बढ़ावा देने के लिए उठाया है.

 

बच्चों के साथ बिताया समय

 

दाखिले के बाद श्री मती सिंह ने बच्चों के साथ खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां कीं. उन्होंने बच्चों के साथ बड़े और छोटे समूह बनाने का खेल खेला. इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखे. वहां मौजूद सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी भी इस पहल को देखकर प्रभावित हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button