Rewa news:कलेक्ट्रेट कार्यालय की घटना वीडियो वायरल,कलेक्टर से मदद मांगने आए कैंसर पीड़ित की पिटाई मची अफरा-तफरी!
Rewa news:कलेक्ट्रेट कार्यालय की घटना वीडियो वायरल,कलेक्टर से मदद मांगने आए कैंसर पीड़ित की पिटाई मची अफरा-तफरी!
रीवा. कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ कर्मचारियों ने एक शख्स की पिटाई शुरू कर दी। यह घटना उस समय घटी जब सेमरिया थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी प्रमोद कुमार पाटकर अपने भाई वीरेन्द्र कुमार पाटकर के इलाज के लिए कलेक्टर से मदद मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वीरेन्द्र को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक संकट के कारण वे कलेक्टर से सहायता की गुहार लगाने आए थे।
प्रमोद ने बताया कि कलेक्टर को आवेदन देने के बाद उन्हें एक महिला होमगार्ड के साथ दूसरे कक्ष में भेजा गया। यहां पर मौजूद एक कर्मचारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया और गाली देकर उन्हें भगाने का प्रयास किया। प्रमोद ने जब यह कहा कि कलेक्टर के आदेश पर आवेदन लेकर आए हैं, तो कर्मचारी ने वीरेंद्र को थप्पड़ मार दिया। वीरेंद्र की बीमारी के कारण वह लाठी का सहारा लेकर चलता है और उसी लाठी से कर्मचारियों ने मारपीट की। प्रमोद ने इसका विरोध किया और कहा कि वे कलेक्टर से ही पूछेंगे कि मारपीट का कारण क्या था? इस पर कुछ और कर्मचारी वहां जमा हो गए और धक्का-मुक्की करने लगे।
प्रमोद ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी भी इस मारपीट में शामिल थे। कलेक्ट्रेट में मौजूद अन्य लोग इस मारपीट को देखकर बीच-बचाव करने आए और मामले को शांत किया। प्रमोद ने बताया कि उनके भाई की बीमारी के कारण वह चलने के लिए लाठी का सहारा लेते हैं, फिर भी कर्मचारियों ने उन्हें शारीरिक रूप से परेशान किया। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उमीद जताई गई है। इस मारपीट के कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बीच भी सवाल उठने लगे हैं और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाए।