Rewa news:प्रदेश में पंचायत सचिवों की अनुकंपा नियुक्ति का रास्ता साफ!

Rewa news:प्रदेश में पंचायत सचिवों की अनुकंपा नियुक्ति का रास्ता साफ!
रीवा . प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि इन योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत सचिवों के खाली पदों पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को अब हल कर लिया गया है और करीब 400 पंचायत सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले महीने से काम में जुट जाएंगे। इसके अलावा, जिला पंचायत में पूर्णकालिक सीईओ की नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इस पद की नियुक्ति हो जाएगी। फिलहाल, अपर कलेक्टर को इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि दोनों पद समान कैडर के हैं, इसलिए कोई दिक्कत नहीं होगी।