Rewa news:सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार!

Rewa news:सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार!
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
रीवा . सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन अलग-अलग टीम बनाई गई थी और 50 से अधिक कैमरो के फुटेज के साथ आसपास के लोगो से पूंछताछ के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. एक आरोपी बाहर भागने के फिराक में था जिसे नए बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी विवेक लाल ने किया है।
बताया गया है कि 28 दिसम्बर को सुबह 10 बजे प्रतिदिन की तरह छोटी दरगाह के पास काम की तलाश में एक महिला पहुंची थी. जहा वह मजदूरी के लिये खड़ी थी, उसी समय दो व्यक्ति पहुंचे और निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिये चलने के लिये बोला. दोनो के कहने पर पीड़िता चल दी. जहा आरोपी पाण्डेन टोला स्कूल के पीछे खाली पड़े मैदान के पास लेकर पहुंचे और झाड़ियो के पीछे ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. हल्ला गुहार करने के बाद आरोपी पीड़िता को छोड़ कर भाग खड़े हुए, पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 64, 70 (1) 115 (2) 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. अलग-अलग टीम बनाई गई और 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
तीन टीम गठित की गई थी
प्रकरण दर्ज करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीम गठित की गई. एक टीम द्वारा रास्ते में लगे कैमरो को देखने के लिये लगाया गया और 50 से अधिक कैमरों की फुटेज देखी गई तो दूसरी टीम द्वारा घटना स्थल के पासपास पीड़िता द्वारा बताए हुए हुलिए के आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई और 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई तीसरी टीम ने घटना स्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू की इस दौरान कई अहम जानकारी पुलिस को प्रार हुई. आरोधियों को चिन्हित करने के बाद संभावित स्थानों पर दबिश दी गई एक आरोपी अभिषेक हरिजन पिता राजेन्द्र 32 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला को मोहल्ले से पकड़ा गया और दूसरे आरोपी धर्मराज बंसल उर्फ धर्मको नए बस स्टैण्ड से पकड़ा गया जो भागने की फिराक में था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना कारित किया, जिसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहा से जेल भेज दिया गया।