रीवासिटी न्यूज
Rewa news:पेंडिंग मामलों का करें निराकरण, लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय: पुलिस अधीक्षक
Rewa news:पेंडिंग मामलों का करें निराकरण, लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय: पुलिस अधीक्षक
रीवा . पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विवेक सिंह ने बुधवार को जिले भर के थाना प्रभारियों की बैठक ली। लंबित अपराध, गुम इंसान, अपहरण के मामलों, मर्ग व शिकायतों की समीक्षा की और थाना प्रभारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर किसी थाना प्रभारी या विवेचक की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नशे के कारोबार, खासकर मेडिसिन नशा और गांजा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने गुम इंसान और अपहृत नाबालिगों के मामलों को प्राथमिकता से हल करने की बात की और उन मामलों की जानकारी जुटाकर उन्हें परिजनों के पास सुरक्षित लौटाने का निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एएसपी देहात विवेक लाल सहित अन्य एसडीओपी भी मौजूद रहे।