रीवा सीधी सिंगरौली में मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदाबांदी के बीच बढ़ी गलन, जानिए कैसे रहेगा मौसम का मिजाज।

रीवा:  मध्यप्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग में भीषण ठंड पड़ रही है रीवा , सीधी सिंगरौली मऊगंज सतना मैहर जिले के साथ ही शहडोल संभाग के सभी जिलों में मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदाबांदी के बीच बढ़ी गलन भरी ठंड एक सप्ताह बाद एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. रविवार की सुबह से बादल छाये रहे और दोपहर को बूंदाबांदी हुई, दिन भर कोहरा जैसा धुंध बना रहा. जिसके चलते गलन भरी ठंड बढ़ गई है. अभी सोमवार को भी इसी तरह का मौसम रहेगा, उसके बाद आसमान साफ होते ही ठंड का असर और तेज होगा.

 

 

मौसम विभाग ने पहले ही बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. रात से ही बादल आ गए थे और सुबह सूर्यदेव के दर्शन नही हुए. दोपहर शहर सहित जिले के कई हिस्सो में बूंदाबांदी हुई है. हालाकि तेज बारिश अगर होती तो फसलो को ज्यादा फायदा पहुंचता. उम्मीद है कि सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. ठंड के मौसम में जिस तरह से बूंदाबांदी हुई है वह फसलो के लिये बेहद लाभ दायक है, लेकिन दलहनी फसलो में पाला लगने की संभावना है. झमाझम बारिश हो जाती है तो किसानो को गेंहू में पानी देने से राहत मिल सकती है.

 

बूंदाबांदी के बाद दिन भर गलन भरी ठंड बनी रही. हालाकि मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड शुरू होगी. दिन का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रहा. जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10.2 दर्ज किया गया. जनवरी पूरे माह ठंड का बचा हुआ है और फरवरी से ठंड का असर कम हो जाता है. हालाकि मकर संक्रांति के बाद से ही दिन की ठंडी घटने लगती है. लेकिन फसलो के लिहाज से ठंड बेहद जरूरी है. रविवार को दिन भर ठंड के बीच लोग घरो में ही रहे.

 

बाजार में भीड़ कम दिखी और शाम ढ़लते ही कोहरा छाने लगा, रात 8 बजे के बाद सन्नाटा छा गया. आग जलाकर लोगो ने ठंड दूर की, सार्वजनिक स्थानो पर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन सभी जगह पर्याप्त लकड़ी न होने के कारण अलाव बराबर नही जल रहा है.

Exit mobile version