Rewa news:रीवा-प्रयागराज मार्ग में व्यवस्थाओं के लिए 4 स्थानों पर अधिकारी तैनात:एडीएम सपना त्रिपाठी
Rewa news:रीवा-प्रयागराज मार्ग में व्यवस्थाओं के लिए 4 स्थानों पर अधिकारी तैनात:एडीएम सपना त्रिपाठी
रीवा .प्रयागराज महाकुंभ में तीन फरवरी बसंत पंचमी को विशेष पर्व स्नान तथा अमृत स्नान होगा।इसी तरह माघ पूर्णिमा 12 फरवरी एवं महाशिवरात्रि 26 फरवरी को भी विशेष पर्व स्नान होंगे। इन अवसरों पर तीर्थयात्रियों के बड़ी संख्या में रीवा-प्रयागराज मार्ग से प्रयागराज जाने के कारण सड़क पर वाहनों का लगातार दबाव रहेगा।अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने रीवा-प्रयागराज मार्ग में 4 स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात करके उन्हें तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।अपर कलेक्टर ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियाँ कर लें।वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित कर लें।किसी भी यात्री को रीवा जिले से गुजरते हुए किसी भी तरह की परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार चाकघाट में तहसीलदार जवा राजेन्द्र शुक्ला, नायब तहसीलदार राजकुमार ताडिया, नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नहर अमरदीप त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री अपर पुरवा नहर आरके वर्मा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह तथा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत शिव सोनी को तैनात किया गया है। बेला बाईपास में तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, एसएलआर राजेश तिवारी, नायब तहसीलदार तेजपति सिंह, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, सहायक आयुक्त आबकारी अनिल जैन, लेखाधिकारी जिला पंचायत नीलम राय तथा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत आभा सिंह को तैनात किया गया है। जोगिनहाई टोल प्लाजा रायपुर कर्चुलियान में तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान विनयमूर्ति शर्मा, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख ललन सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप श्रीवास्तव, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी राजेश शुक्ला तथा सहायक संचालक आरके सिंह को तैनात किया गया है।श्रीयुत कालेज गंगेव में तहसीलदार मनगवां सुमित गुप्ता, नायब तहसीलदार मनोज सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप सिंह,परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जीवेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, सहायक परियोजना अधिकारी विनोद पाण्डेय तथा लेखाधिकारी जिला पंचायत योगेन्द्र पाण्डेय को तैनात किया गया है।सभी अधिकारी निर्धारित स्थल पर एक फरवरी से आगामी आदेश तक 24 घंटे उपस्थित रहकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।