Rewa news:मानवाधिकार आयोग ने अटेंडर के साथ मारपीट को लिया संज्ञान,अस्पताल अधीक्षक से तीन सप्ताह में मांगा जवाब!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025_0207_221144.jpg)
Rewa news:मानवाधिकार आयोग ने अटेंडर के साथ मारपीट को लिया संज्ञान,अस्पताल अधीक्षक से तीन सप्ताह में मांगा जवाब!
रीवा . संजय गांधी अस्पताल में अटेंडर के साथ मारपीट के मामले को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। मामले में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। दरअसल, मरीज को देखने की बात बोलने पर चिकित्सक द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। अस्पताल के मेडिसिन विभाग की चतुर्थ मंजिल पर भर्ती मरीज को देखने के लिए अटेंडर अनुराग पाठक ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. वीरभान सिंह से बोला था। इस दौरान हुए विवाद में अटेंडर ने चिकित्सक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था, जिससे वार्ड में देर तक हंगामा मचा रहा। अटेंडर ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की। आयोग ने इसे संज्ञान में लिया और अस्पताल अधीक्षक को पत्र जारी कर जवाब मांगा है। मामले को लेकर पीड़ित युवक का कहना था कि उसका मरीज अस्पताल में भर्ती था, जिसकी हालत खराब हो रही थी। उसने डॉक्टर से मरीज को देखने को बोला, जिससे नाराज होकर डॉक्टर ने थप्पड़ मार दिया।
इधर, चिकित्सक ने गुटखा खाने का लगाया आरोप
इस पूरे मामले को लेकर चिकित्सक डॉ. वीरभान सिंह ने मेडिकल कॉलेज के अधीष्ठाता को पत्र लिखकर कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना था कि अटेंडर गुटखा खाकर वार्ड के अंदर मौजूद था, जिसको गुटखा थूकने के लिए बोलने पर वह हंगामा करने लगा। उसको पकड़कर एसजीएमएच चौकी लाया गया और सीएमओ के पास लिखित में शिकायत की गई थी, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग की है।