Rewa news:यौन अपराधों की अप्रिय घटना पर तत्काल जानकारी दें: अभय मिश्रा
रीवा. कृषि महाविद्यालय रीवा में यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला विधिक अधिकारी अभय मिश्रा ने बच्चों को यौन अपराधों के संबंध में जानकारी दी। कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर छात्राएं तत्काल परिजनों जानकारी दें। डरने की जरूरत नहीं है, जिससे अपराधी के खिलाफ कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होंने बैड टच एवं गुड टच के बारे में भी अवगत कराया।
अतिथियों ने यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन डॉ. दीपा मिश्रा ने एवं आभार डॉ. मनीषा द्विवेदी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. एसके त्रिपाठी, प्रतिभा पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, ममता नरेन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, रावेन्द्र सिंह अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी, अभय मिश्रा जिला विधिक अधिकारी, अनीश पांडेय, स्वाति श्रीवास्तव सहित अधिकारी कर्मचारी एवं बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।