Rewa news:31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करे: कलेक्टर प्रतिभा पाल

Rewa news:31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करे: कलेक्टर प्रतिभा पाल
रीवा . कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, स्वामित्व योजना व सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि धारणाधिकार योजना में जारी पट्टों में 15 दिन की समय सीमा में प्रीमियम राशि जमा कराएं। प्रीमियम राशि जमा न करने पर पट्टे निरस्त करने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज करें। कहा कि अधिकारी राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरण निराकृत करें। लोक सेवा गारंटी के तहत कोई प्रकरण समय सीमा से बाहर है तो संबंधित अधिकारी पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। वहीं 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, श्रेयस गोखले, सहायक कलेक्टर आर प्रपंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।