Rewa news:कल पैदल मार्च कर मौन धरना देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता,संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की उठाएंगे मांग!

Rewa news:कल पैदल मार्च कर मौन धरना देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता,संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की उठाएंगे मांग!
रीवा . संजय गांधी अस्पताल की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च और मौन धरना देने की घोषणा की है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी आदि ने कहा है कि प्रदेश में बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था व रीवा जिले में संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हो रही अनियमितताओं, अमानक दवाइयों का वितरण, आवश्यक मशीन उपलब्ध होने के बावजूद निजी दुकानों में परीक्षण के लिए भेजना, निजी अस्पतालों में बीमार व पीड़ित व्यक्तियों को डॉक्टरों द्वारा भेजे जाने सहित अन्य बिन्दुओं के विरोध में विवेकानंद पार्क से मंगलवार को सुबह 11 बजे संजय गांधी अस्पताल तक पदयात्रा करते हुए संजय गांधी अस्पताल में हनुमान मंदिर के सामने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मौन धरना दिया जाएगा।