Rewa news:लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से करें निराकरण: कमिश्नर बी एस जामोद

Rewa news:लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से करें निराकरण: कमिश्नर बी एस जामोद
रीवा . कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी अधिकारी 28 फरवरी तक सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकृत करें। दिसबर के 21 प्रकरण अभी लंबित हैं। इनका संबंधित अधिकारी एक माह में निराकरण करें। पेंशन प्रकरणों के लंबित रहने पर संबंधित जिलाधिकारियों के साथ-साथ संभागीय अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने कहा, 21 मार्च को सतना के मझगवां में जन कल्याण शिविर लगाया जा रहा है, इसमें सभी शामिल होंगे। कमिश्नर ने कहा, महिला अधिकारियों ने ग्राम रीठी में आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों और महिलाओं को पोषण किट देकर सराहनीय पहल की है। कम पोषित बच्चों, दिव्यांगों तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए मिलकर प्रयास करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, मुय अभियंता ऊर्जा आईके त्रिपाठी, ऊषा सिंह सोलंकी व अन्य मौजूद रहे।