Singrauli News: जियावन पुलिस के संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन ने पकड़ा तुल

0

Singrauli News: पुलिस थाना जियावन की कारगुजारी इन दिनों सुर्खियों में है। थाना क्षेत्र अंतर्गत मजौना में अवैध परिवहन का सिलसिला तुल पकड़ता जा रहा है। रेत माफिया बेखौफ होकर चोरी की रेत बेधड़क बेच रहे हैं। रेत माफिया इतने सक्रिय हैं कि मानों पुलिस की पुलिसगिरी भी किसी काम की नहीं। हाल तो यह है कि रेत माफियाओं के आगे पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो पुलिसिया रुबाब का जरा सा भी खौफ रेत माफियाओं में नहीं है। रेत माफियाओं के द्वारा चोरी की हुई रेत मजौना स्कूल के पास डंप करके रात भर ट्रैक्टर, डंफरों से परिवहन किया जाता है।

इन सभी कारनामों की वजह पुलिस द्वारा माफियाओं को खुला संरक्षण देना भी माना जा रहा है। माना तो ऐसा भी जा रहा है कि अवैध रेत कारोबारीयों में इतना दम नहीं है कि वह बगैर पुलिस का संरक्षण मिले बेधड़क बिना टीपी और रॉयल्टी के परिवहन कर सकें,किंतु जियावन थाना क्षेत्रांतर्गत ऐसा ही हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक कारोबारीयों से पुलिस के कुछ गुर्गों का भी अच्छा खासा संबंध है,यही कारण है कि बेखौफ होकर रेत माफिया अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं। आरोप तो ऐसे भी लग रहे हैं कि इतना बड़ा रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है और पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी रेत माफियाओं की तरफदारी करते हुए उन्हें सावधान कर दिया जाता है। आखिरकार इतना बड़ा कारोबार बगैर संरक्षण कैसे मुमकिन है यह समझ से परे है।

माफियाओं के ट्रैक्टर रातभर मचाते धमाचौकड़ी,थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा भी नहीं आ काम

माफियाओं के ट्रैक्टर और हाईवा वाहन रात भर मजौना, कारी, बसहा, सहुआर, सरपतही, जियावन, छीवा सहित अन्य क्षेत्रों में रातभर धमा चौकड़ी मचाते दिखाई देते हैं। सूत्रों की माने तो रातभर इन अवैध कारोबारीयों के चलते लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं जो व्यक्ति के मूलाधिकारों का भी हनन है। हालांकि कहने को तो थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, किंतु इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ अवैध रेत कारोबारीयों से काफी दूर है।

माफियाओं पर अंकुश लगाने सीसीटीवी कैमरे की जांच जरूरी

थाना के सामने ही अवैध रेत माफियाओं का जमावड़ा लगा रहता है, यहां तक की कुछ पुलिस महकमों के साथ माफियाओं का अच्छा खासा गठजोड़ होने की भी खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा सही मायने में अपना काम करने लगे तो वो दिन दूर नहीं जब अवैध रेत माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके। किंतु ऐसा सभी सम्भव है जब थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की विधिवत जांच कराई जाए।

थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं का बढ़ता ग्राफ

जियावन थाना क्षेत्र की बात की जाए तो इन दिनों युवा पीढ़ी भी अवैध रेत कारोबार में धसता जा रहा है।रेत माफियागिरी को सरल सुंदर और टिकाऊ मानकर अवैध रेत कारोबार में उतारू हो गया है। ट्रैक्टर और हाईवा एजेंसियों से निकलवाकर अवैध रेत कारोबार में लिप्त होता जा रहा है। पुलिस के भय की बात की जाए तो वो नगण्य है। यही कारण है कि थाना क्षेत्र में अवैध रेत माफियाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.