Singrauli News: सरई थाने मे आयोजित हुआ थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का विदाई समारोह

0

Singrauli News: जिले के सरई थाना प्रभारी निरीक्षक डाँ. ज्ञानेंद्र सिंह बघेल का स्थानांतरण विगत दिनों नवानगर थानें में हुआ है।  सरई थाना परिसर में रविवार को एक समारोह आयोजित कर निरीक्षक डाँ ज्ञानेंद्र सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस गरिमामयी समारोह के प्रारंभ में ज्ञानेंद्र सिंह को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नवागत सरई थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह रजावत को गुलदस्ता देकर नवीन जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी गई–Singrauli News

तत्पश्चात थाना पुलिस स्टॉफ़ की ओर से शाल श्रीफल के साथ अलग अलग तोहफे भेंट किये गए। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विदाई समारोह के मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि, सरई क्षेत्र एवं थाना स्टाक के लोगों से मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। सेवाकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृहनगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूँ। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

बता दें कि 10 महीने पूर्व इनकी सरई थाने में पदस्थापना हुई थी। विदाई की बेला पर भावुक होते बघेल ने विनम्रतापूर्वक कहा, मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूलवश मैंने कोई गलती कर दी हो या फिर दायित्व के निर्वाहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा कर दें। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए थाना स्टॉफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया……

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.