Singrauli News: जल संवर्धन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा की गयी हर्रई तालाब की साफ-सफाई

0

Singrauli News: ‘जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम के द्वारा नगर के वार्ड 31 के हरराई तालाब की साफ-सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया द्य इसमें सभी लोगों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर तालाब की साफ सफाई कराई साथ ही तालाब से निकला हुआ कचरा को एक श्रृंखला बनाते हुए कचरा गाड़ियों तक पहुंचाया–Singrauli News

कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर जितना हो सके जल का संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य में सहयोग देकर अपनी भावी पीढ़ी को विशेष उपहार दें जिससे उन्हें जल संकट का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे जी ने कहा कि यह पेड़-पौधे ही हैं जो पानी के स्तर को बनाकर रखते हैं, इसलिए हम सबको पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि भूमि का जल स्तर संतुलित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला जी ने रामायण का किस्सा बताते हुए कहा कि किस तरह से एक छोटी सी गिलहरी सेतु के निर्माण में अपना सहयोग दे रही थी, वैसे ही सब का थोड़ा-थोड़ा सहयोग से बड़े-बड़े काम आसानी से किये जा सकते है।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने कहा कि निगम की पूरी टीम एक जुट होकर जनप्रतिनिधियो और आमजन के साथ मिलके अच्छा काम कर रही है बस इस क्रम को हमे एक दिन ना करते हुए, हर दिन अपने दैनिक जीवन में अमल में लाना है 7 तभी इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पूरा हो पाएगाद्ध संबोधन के उपरांत नगर निगम के कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संयुक्त रूप से जल संरक्षण की शपत ली।कार्यक्रम में पाषर्द गण, निगम उपायुक्त आरपी वेश, वार्ड के लोग सहित निगम की पूरी टीम ने स्थल पर मौजूद रहकर संयुक्त रूप से सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.