Singrauli News: जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें: कलेक्टर

0

Singrauli News: विभागीय अधिकारी जल गंगा संवर्धन अभियान में अपनी सत प्रतिषत सहभागिता सुनिश्चित करे इस आशय का निर्देश कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग में सीएम हेल्पलाइन संबंधित शिकायत जो 50 दिवस से अधिक समय से लंबित हैं उनका उनके शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करें–Singrauli News

कलेक्टर ने जिले में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए अभियान के तहत जारी कार्यों को महत्वता देते हुए योजनाबाध्य कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अभियान के तहत छोटे से छोटा कार्य भी जल संवर्धन में अपना योगदान देता है तथा इन इन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करले। अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध कर सभी नोडल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कार्यों का क्रियान्वयन करे और समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कुओं के पास जगत निर्माण] हैंडपंपो के पास सोखागढ्ढो का निर्माण तथा असफल बोरों को रिचार्ज शाफ्ट में बदलकर सतह जल को भूजल में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाए। इस अभियान के संबंध में उन्होंने नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता हेतु चित्रकला निबंध वाद विवाद प्रतिस्पर्धा का आयोजन करने का निर्देश दिया जिसमें स्कूली बच्चों तथा आम जनों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जल संरक्षण हेतु जल उपभोक्ता समिति] जल समिति के माध्यम से नलों का सुधार तथा बंध रिसाव सुधार हेतु कार्य भी किए जाएंगे। इन सभी कार्यों की समीक्षा विकास खंडवार समय.समय पर कराई जाएगी।

बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन की विभाग बार समीक्षा की गई। तथा निर्देश दिए गए कि 50 50 दिनों से ज्यादा लंबित प्रकरणों को विभागीय अधिकारी प्राथमिकता देकर शीघ्र निराकरण कराए ! इस दौरान उन्होंने मानव अधिकार से संबंधित शिकायते]कमिश्नर कार्यालय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का विवरण लेते हुए उन्हें भी सीमित समय में निराकरण करने का आदेश संबंधित अधिकारियों दिया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र नागेश अपर कलेक्टर अरविंद झा ] पीके सेनगुप्ता]ज्वाइंट कलेक्टर संजीव पांडे] एसडीएम माडा राजेश शुक्ला]नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ] डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की साहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.