Sidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा, बोले यह पल अद्भुत, अविस्मरणी एवं कौतूहल से भरा
Sidhi: सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र को 2 लाख से अधिक मतों से विजय अर्जित करने वाले नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके मंत्रिमंडल के साथियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी–Sidhi
शपथ ग्रहण मे शामिल होने के पश्चात सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि यह पल अद्भुत, अविस्मरणीय एवं कौतूहल से भरा हुआ है, किंतु इसके साथ-साथ जिम्मेवारियों का बोध भी हो रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा को शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सांसद डॉक्टर मिश्रा गर्म जोशी से सभी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश का दबदबा
नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश का दबदबा कायम है। मध्य प्रदेश कोटा से 6 मंत्री बनाए गए जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद डॉ एल मुर्गन सामिल है। मैं सभी मंत्रियों से मिलकर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विकास की असीम संभावनाओं पर चर्चा कर रहा हूं। उनके मंत्री बनने से सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का भी सर्वांगीण विकास होगा।