Reva: पत्नी दुबक कर चली गई मायके, पति बुलाने पहुंचा तो रख दी ऐसी मांग…जिसे सुन पति का चकरा गया दिमाग
Reva: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला ने शौचालय न होने की वजह से अपने पति से नाराज होकर घर छोड़ दिया. पति ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने साफ कह दिया कि जब तक घर में शौचालय नहीं बनेगा, वह नहीं आएगी। पति के मुताबिक, पत्नी ने घर छोड़ने से पहले अपने मोबाइल फोन पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म देखी थी। इसके बाद ही वह शौचालय बनाने की जिद करने लगी–Reva
पत्नी के मायके चले जाने से परेशान प्रदीप सोमवार को चाकघाट थाने पहुंचा और पुलिस से पत्नी को वापस घर बुलाने की गुहार लगाई। उनका कहना है कि वह इंदौर में 10 हजार रुपए प्रति माह पर प्राइवेट नौकरी करते हैं। इतने पैसे में शौचालय बनाना मुश्किल है। इस बारे में उसने अपनी पत्नी को समझाया है, लेकिन वह नहीं मान रही है। फिर भी वे जल्द से जल्द अपने घर में शौचालय बनाने का प्रयास करेंगे |
थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि युवक को बताया गया है कि यह पुलिस के हस्तक्षेप का मामला नहीं है, इसलिए वह खुद अपनी पत्नी को समझाने-बुझाने के लिए ससुराल गया था……
RIWA NEWS : रीवा कोर्ट फैसला ,सास की हत्या करने वाली बहू को मौत की सजा