Singrauli News: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 67 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ- साथ चलाया गया जागरुकता अभियान

0

Singrauli News: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहे जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कालेज तिराहा, अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव आदि स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे थे या तीन सवारी बैठ कर जा रहे थे–

बाइक चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल, निर्धारित मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाना, वाहनों में मोडिफिकेशन तथा तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे उनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। इस दौरान कुल 67 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी तथा नियमों का पालन करने की समझाईस भी दी गयी।

साथ ही शहर के अंदर युवा वर्ग द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय तेज रफ्तार एवं स्टंट ड्राइव करते हुए पाए जाते हैं ऐसे चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही के साथ-साथ समझाइए भी दी गई एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई
वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बॉडीवार्म कैमरे की निगरानी में चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं नो पार्किंग एवं सड़क पर खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर भी कार्यवाही की जा रही है।

लुटेरी दुल्हन गिरोह : शादी के बाद दूल्हे को रास्ते से छोड़कर भागी दुल्हन

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.