Singrauli: ज़ुवाड़ी में वर्षो से निर्माणाधीन मंदिर को पूर्ण कराने रणवीर सिंह सहित कई भक्त सहयोग करने आए आगे

0

Singrauli: ग्राम जुवाड़ी- जयनगर स्कूल के पास कई वर्षों से शिव मंदिर (Shiv Temple) का कार्य निर्माणाधीन था जिसे बीते दिवस पूरा कराने के लिए रणवीर सिंह (बबल) के अध्यक्षता में, हरिशंकर शाह के मार्गदर्शन में भूपेंद्र सिंह बृजेश पाण्डेय, शशि देव पाण्डेय, एवं राधेश्याम कुशवाहा के सहयोग से ग्राम वासियों के साथ मंदिर परिसर में बैठक की गई बैठक की शुरुआत भगवान शिव के दरबार में नारियल तोड़कर प्रसाद चढ़ाने के बाद हुई–Singrauli

बैठक में रणवीर सिंह ने सुझाव दिया कि मंदिर का कार्य समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से ही पूर्ण हो सकता है एवं सभी ग्राम वासियों से मंदिर निर्माण हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। ग्राम वासियों ने मंदिर निर्माण में तन मन धन से अपना-अपना सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया। और मंदिर कार्य को पूरा कराने में उपस्थित ग्रामवासियों ने एक सुर में सहमति के साथ योगदान देने का आश्वासन भी दिया जहां लोगो ने सहयोग राशि देने के लिए आगे आए बता दें यह मंदिर वर्षो से अपने पूर्ण आकार में आने की बाट जोह रहा था |

जो अब जाकर साकार होते दिख रहा यह शिव मंदिर ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र है जहां लोग पूजा पाठ करने आते है निश्चित रूप से रणवीर सिंह सहित अन्य सभी भक्त जो मंदिर के पूर्ण रूप को साकार करने को आगे आए है एक नेक पहल है जिसको भुलाया नहीं जा सकता है और सभी साधुवाद के पात्र हैं। इस शुभ अवसर पर रणवीर सिंह (बबल) भूपेंद्र सिंह हरिशंकर शाह बृजेश पाण्डेय शशि देव पाण्डेय विजय उपाध्याय काशीराम तिवारी हरि गोविंद दुबे राजकुमार सिंह ज्ञानेंद्र तिवारी अमित पाण्डेय आनंद शाह वरुण शाह सत्यवान सिंह कन्हैयालाल शाह रामदयाल शाह राम भरोस शाह सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Rewa news, जल संरक्षण संवर्धन अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतों को मिला नया जीवन ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.