Bhopal news: त्योहारी सीजन में नौकरियों की बहार, 6000 लोगों को मिला रोजगार
त्योहारी सीजन में नौकरियों की बहार, 6000 लोगों को मिला रोजगार
भोपाल: ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते ट्रेंड ने इस त्योहारी सीजन में युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर पैदा किए हैं। अकेले राजधानी में ही करीब 6000 डिलीवरी बॉय रोजाना डेढ़ से दो लाख घरों में सामान पहुंचा रहे हैं। ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, और फूड डिलीवरी कंपनियों ने त्योहारों के चलते डिमांड बढ़ने की उम्मीद की है, जिससे वे और भी अधिक गिग वर्कर्स को काम पर रख रही हैं।
गिग वर्कर्स की बढ़ती भूमिका
गिग वर्कर्स वे होते हैं जो ऑनलाइन कंपनियों के लिए स्वतंत्र रूप से डिलीवरी जैसे कार्य करते हैं। बीमाकुंज स्थित डिलीवरी सेंटर से जुड़े आकाश भार्गव बताते हैं कि वे दिन में 11 बजे से शाम 4 बजे तक काम करते हैं, जबकि होम डिलीवरी वर्कर भानू वर्मा का कहना है कि उन्हें एक डिलीवरी पर 15 रुपये मिलते हैं और वे दिन में 40-60 डिलीवरी कर लेते हैं। इससे वे प्रतिदिन 600-800 रुपये तक कमा लेते हैं, जो मासिक तौर पर करीब 25,000 रुपये तक पहुंच सकता है।
बढ़ती डिमांड: कंपनियों का मानना है कि दिवाली तक ऑर्डर की संख्या में 20% तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे इन गिग वर्कर्स के लिए और अधिक काम के अवसर उपलब्ध होंगे। यह तेजी से बदलते रोजगार बाजार में एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जहां लोग अपनी शर्तों पर काम कर सकते हैं।