BHOPAL NEWS : पत्नी को कमरे में बंद कर युवक ने लगाई फांसी ,घटना के कारणों का खुलासा नहीं
BHOPAL NEWS : पत्नी को कमरे में बंद कर युवक ने लगाई फांसी ,घटना के कारणों का खुलासा नहीं
BHOPAL NEWS , गुनगा में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से पहले उसने पत्नी को कमरे में बंद कर बाहर से कुंदी लगा दी थी. पत्नी पीछे के दरवाजे से निकलकर पति के कमरे पर पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोला तो वह फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि भिंदर सिंह पारदी (45) ग्राम उनींदा टोला थाना गुनगा में रहता था और मजदूरी करता था.
उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है, जिसके तीन बच्चे हैं और भोपाल में रहकर काम करते हैं. भिंदर अपनी दूसरी पत्नी के साथ गांव में रहता था. गुरुवार की शाम करीब छह बजे पत्नी अपने कमरे में थी तो उसने बाहर से कुंदी लगा दी. बाद में वह दूसरे कमरे में पहुंचा और फांसी लगा ली. काफी देर बाद भी जब पत्नी के कमरे की कुंदी नहीं खुली तो वह पिछले दरवाजे से बाहर निकली और पति के कमरे पर पहुंची तो वह भीतर से बंद मिला. आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो भिंदर फांसी पर लटका हुआ था. परिजनों ने उसका शव उतार लिया था, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी थी. देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेजा. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.