भोपालरीवा

Satna news:ग्राम पंचायत भरहटा की सरपंच पद से पृथक!

Satna news:ग्राम पंचायत भरहटा की सरपंच पद से पृथक!

 

 

 

 

 

 

 

 

सतना . उचेहरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरहटा की सरपंच अमिरती देवी विश्वकर्मा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से पृथक कर दी गई हैं। इनके हटने के बाद रिक्त हुई पंचायत में नए सरपंच के लिए नए सिरे से वोटिंग होगी। नया निर्वाचन होने तक स्थानापन्न सरपंच नियुक्त किया जाएगा। अविश्वास प्रस्ताव की प्र₹िया पीठासीन अधिकारी तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल ने पूरी करवाई। जानकारी के अनुसार खाली कुर्सी भरी कुर्सी के तहत ग्राम पंचायत भरहटा सरपंच के विरुद्ध 11 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन विहित प्राधिकारी एसडीएम उचेहरा सुधीर बेक के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस पर विहित प्राधिकारी ने तहसीलदार उचेहरा मीनाक्षी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करते हुए 28 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव के सम्मेलन की तिथि घोषित की।

 

 

 

 

 

 

 

वोटिंग से हुआ फैसला

28 फरवरी को पीठासीन अधिकारी के समक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच सहित 12 पंच उपस्थित हुए। इन्हें अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान की प्र₹िया समझाई गई। इसके बाद सभी को मतपत्र दिए गए।

 

 

 

 

 

 

 

मतदान के बाद जब मतों की गिनती हुई तो 10 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में, 2 मत अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में और एक मत निरस्त पाया गया। विपक्ष में जो मत मिले उसमें एक मत सरपंच का और एक मत अन्य पंच का रहा। इस आधार पर अविश्वास प्रस्ताव पास कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button