MP news, सूर्योदय से पहले 37 और शाम को 09, IAS अधिकारियों की दूसरी तबादला सूची जारी।

0

MP news, 09 आईएएस अधिकारियों की दूसरी तबादला सूची जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की दूसरी सूची जारी की गई है आज सूर्योदय से पहले पहली सूची जारी की गई थी जिसमें 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे फिर शाम को दूसरी सूची भी जारी की गई, इस सूची में संजय गोयल कमिश्नर उज्जैन से सचिन तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग एवं रोजगार विभाग तो वहीं संजय गुप्ता श्रम आयुक्त इंदौर से कमिश्नर उज्जैन संभाग बनाया गया है छोटे सिंह अपर आयुक्त रीवा संभाग से सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर के पद पर की गई पदस्थापना को संशोधित करते हुए अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग किया गया है।

श्रीमती सपना निगम अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग से सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर, राजीव रंजन मीना उपसचिव से आयुक्त एवं संचालक संस्थागत वित्त, ऋषि गर्ग उप सचिव मध्य प्रदेश शासन से उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग।
स्वप्निल वानखेडे आयुक्त एवं संचालक संस्थागत वित्त से अपर कलेक्टर जिला सतना, श्रीमती संजना जैन उप सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सतना भेजा गया है।

इसके साथ ही श्रीमती रेखा राठौड़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला झाबुआ से अपर कलेक्टर जिला खरगोन स्थानांतरण किया गया है, स्वतंत्र कुमार सिंह, आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक श्रम आयुक्त, मध्यप्रदेश, इंदौर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है,विभागीय आदेश दिनांक 14.03.2024 द्वारा श्री धनंजय सिंह भदौरिया, सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मण्डी, मध्यप्रदेश, भोपाल के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.