ग्वालियर
Gwalior news: ट्रेन की छत पर चढ़ा बंदर…करंट लगा फिर भी नहीं उतरा, जवानों ने डबरा में उतारा

ट्रेन की छत पर चढ़ा बंदर…करंट लगा फिर भी नहीं उतरा, जवानों ने डबरा में उतारा
Gwalior news: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस(Chhattisgarh Express) की छत पर एक बंदर चढ़ गया। उछल-कूद करते करंट लगा तो कपलिंग के बीच कूद गया। बानमौर में जवानों ने उसे ढूंढ़ा, वह नहीं मिला। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो कुछ देर ओएचई लाइन बंद कर बंदर को ढूंढ़ा। वह फिर नहीं मिला। जैसे ही ट्रेन चली, फिर बंदर चढ़ गया। डबरा में कर्मचारियों ने ओएचई लाइन बंद कर सीढ़ी लगाई, तब वह भागा।