Gwalior News: 12 साल की बच्ची ने 4 साल के बच्चे को अगवा कर पत्थर से दबाकर मार डाला

ग्वालियर में सनसनीखेज वारदात… मंगलवार से लापता मासूम की हत्या
Gwalior News: 12 साल की बच्ची ने 4 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पकड़ी गई तो बोली-मेरे ऊपर भूत आ गया था। वह बच्चे को घर से सुनसान इलाके में ले गई। ढाई फीट गड्ढे में सिर के बल पटक कर दबा दिया। फिर ऊपर पत्थर रख दिए। दबे रहने से मौत हो गई। दरअसल, टाउनशिप कॉस्मो आनंदा सिटी(Township Cosmo Ananda City) से मंगलवार को रामकुमार वंशकार(Ramkumar dynasty) का बेटा देवराज (4) गायब हो गया था। ललितपुर से मजदूरी करने आए रामकुमार ने गुमशुदगी की शिकायत की।जैसे जांच आगे बढ़ी तो पुलिस हैरान रह गई। बुधवार को township के गार्डन में खून के छींटे और बाहर एक हड्डी मिली। तब Police ने माना कि बच्चा साजिश का शिकार हुआ है। बाल अपचारी लड़की और परिवार को घेर लिया। पुलिस ने बचाया।
इस कारण पुलिस को हुआ संदेह
police tracker dog से देवराज के शव तक पहुंची। आसपास सीसीटीवी फुटेज से वह किसी के साथ दिखा। पुलिस ने बच्चे के पिता के साथी मजदूर के परिवार को जेल की धमकी दी तब वारदात का खुलासा किया।